क्या दुनिया की सबसे बड़ी पंचायत के मंच से बोला गया सबसे बड़ा झूठ? या ये वो सच है जिसे सुनकर दुनिया हैरान है? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ऐसा दावा कर दिया है जिससे भारत से लेकर पाकिस्तान तक और यूक्रेन से लेकर मिडिल ईस्ट तक खलबली मच गई है |
सोचिए, अगर दुनिया का सबसे ताकतवर मंच संयुक्त राष्ट्र (UN), जंग रोकने में नाकाम रहे और यह जिम्मेदारी किसी और ने उठा ली हो? तो क्या सच में UN की ताकत खत्म हो गई है या फिर किसी और की ताकत बढ़ गई है?
ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़ने जा रही एक विनाशकारी जंग को अकेले दम पर रोका था | यही नहीं, उनका कहना है कि दुनिया में सात और युद्धों को रोकने का काम भी उन्होंने ही किया, जबकि यह जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र की थी |
जब ट्रंप यह सनसनीखेज़ दावे कर रहे थे, तभी उनका टेलीप्रॉम्प्टर बंद हो गया! लेकिन ट्रंप रुके नहीं, बोले- “अब बात दिल से होगी |” क्या यह महज एक इत्तेफाक था या किसी बड़े ड्रामे की स्क्रिप्ट का हिस्सा? क्या ट्रंप के इन दावों में कोई सच्चाई है? या फिर यह सत्ता में वापसी के लिए खेला गया सबसे बड़ा दांव है? पूरी दुनिया अब साँस रोककर उन मुलाकातों का इंतज़ार कर रही है जो इस भाषण के बाद होने वाली हैं, क्योंकि शायद वहीं से खुलेगा इस दावे का सबसे बड़ा राज |



