Lawrence Gang se bhi khatarnak hua Goldy Brar Bollywood me don banane ki hod

लॉरेंस गैंग से भी खतरनाक हुआ गोल्डी बराड़, बॉलीवुड में डॉन बनने की होड़

रात के 3:36 बजे, यूपी का बरेली शहर | अचानक 11 राउंड गोलियां चलने की आवाज ने सन्नाटा तोड़ दिया | टारगेट था बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी का घर | यह कोई मामूली घटना नहीं थी, बल्कि अंडरवर्ल्ड की दुनिया में एक नए खतरे की दस्तक थी | इस सनसनीखेज वारदात की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है |

ठीक इसी तरह, कुछ महीने पहले मुंबई में सलमान खान के घर पर भी फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी | क्या ये महज एक इत्तेफाक है, या फिर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा बॉलीवुड में अपनी दहशत कायम करके लॉरेंस बिश्नोई से आगे निकलने की होड़ में हैं?

यूपी एसटीएफ के सूत्रों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है | इस फायरिंग का मकसद दिशा पाटनी की बहन द्वारा किसी धर्मगुरु का ‘अपमान’ नहीं, बल्कि तीन बड़े मकसद हैं पहला लॉरेंस गैंग की तरह बॉलीवुड में दहशत फैलाना और फिरौती वसूलना | दूसरा यूपी में अपने गैंग का नेटवर्क मजबूत करना | और तीसरा लॉरेंस बिश्नोई से अलग होने के बाद खुद को स्थापित करना |

एसटीएफ की जांच में पता चला है कि गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा नए और कम उम्र के लड़कों को सिर्फ 3,000 रुपये में हायर कर रहे हैं और उनसे ऐसे जघन्य अपराध करवा रहे हैं | क्या यह गैंगवार का आगाज़ है? क्या बॉलीवुड को एक नए डॉन का सामना करना पड़ रहा है? फिलहाल, यूपी पुलिस ने दो शूटरों का एनकाउंटर कर दिया है, लेकिन सवाल अभी भी कायम है: क्या यह सिर्फ शुरुआत है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *