तारीख याद कर लीजिए, 21 सितंबर! एशिया कप की पिच पर एक बार फिर गूंजेगा सिर्फ एक ही शोर इंडिया-पाकिस्तान! ये सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि सम्मान और बदले की वो जंग है, जिसकी चिंगारी पहले ही सुलग चुकी है |
पाकिस्तान ने सुपर-4 में तो जगह बना ली, लेकिन क्या वो भारत से मिली 7 विकेट की करारी हार का ज़ख्म भूल पाया है? उस हार ने पाकिस्तान को जितना दर्द दिया, उससे कहीं ज़्यादा एक विवाद ने आग में घी का काम किया है |
याद है आपको, जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ तक नहीं मिलाया था? इस विवाद ने खेल भावना पर ऐसे सवाल उठाए कि मामला ICC तक जा पहुंचा | PCB की शिकायत भले ही खारिज हो गई हो, लेकिन खिलाड़ियों के दिलों में लगी आग अब 21 सितंबर को मैदान पर दिखेगी |
अब मंच सज चुका है | एक तरफ है भारत का बेखौफ आत्मविश्वास, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के दिल में जल रही बदले की आग | क्या पाकिस्तान इस बार हिसाब बराबर कर पाएगा, या टीम इंडिया एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित करेगी? 21 सितंबर को दुबई के मैदान पर क्रिकेट का सबसे बड़ा महासंग्राम तय करेगा कि किसमें है कितना दम |



