bihar me masjido me ghuspaithiyo ko panah Giriraj Singh ka bada khulasa

बिहार में मस्जिदों में घुसपैठियों को पनाह? गिरिराज सिंह का बड़ा खुलासा, तेजस्वी-राहुल पर वार

क्या बिहार की मस्जिदों में रची जा रही है कोई गहरी साज़िश? क्या सीमा पार के अदृश्य दुश्मन हमारे शहरों में पनाह ले चुके हैं?

ये सवाल हमारा नहीं, बल्कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के उस सनसनीखेज आरोप के बाद उठा है, जिसने बिहार से दिल्ली तक की सियासत में भूचाल ला दिया है | गिरिराज सिंह ने एक ऐसा बयान बम फोड़ा है, जिसके निशाने पर सीधे तौर पर बिहार के 16 जिले और वहां की मस्जिदें हैं |

उनका दावा है कि एक सोची-समझी साज़िश के तहत घुसपैठियों को मस्जिदों में पनाह दी जा रही है, जिससे किशनगंज से लेकर सीवान तक डेमोग्राफी बदलने का खतरनाक खेल चल रहा है |

गिरिराज यहीं नहीं रुके! उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वो राहुल गांधी पर सब कुछ लुटा चुके हैं और राहुल गांधी को एक नॉन-सीरियस नेता बताकर उनके हाइड्रोजन बम वाले बयान को हवा में उड़ा दिया |

गिरिराज के इन आरोपों में कितनी सच्चाई है और कितना सियासी धुआं? क्या ये 2025 के चुनावी चक्रव्यूह की पहली बिसात है? इस खुलासे के बाद बिहार की राजनीति में कौन सा तूफान आने वाला है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *