क्या आपने कभी सोचा था कि एक ही टीम बैटिंग, बॉलिंग, ऑलराउंडर और टीम रैंकिंग, चारों कैटेगरी में नंबर-1 पर कब्जा कर सकती है? सुनकर झटका लगा न? लेकिन ये करिश्मा कर दिखाया है टीम इंडिया ने, जो इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ | अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट पर भारत का एकछत्र साम्राज्य है |
ICC की ताज़ा टी-20 रैंकिंग में भारत ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो आज तक किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था | बैटिंग में अभिषेक शर्मा करियर की सबसे ऊँची रेटिंग के साथ नंबर-1 पर, बॉलिंग में पहली बार वरुण चक्रवर्ती ने सबको पछाड़कर टॉप पर जगह बनाई, और ऑलराउंडर की लिस्ट में हार्दिक पंड्या दुनिया भर के सितारों को पीछे छोड़कर शिखर पर पहुँच गए |
सबसे बड़ा सस्पेंस यही है कि ये सब एक साथ, एक ही टीम से हुआ है जो क्रिकेट इतिहास में पहली बार दर्ज हुआ है | वरुण ने एशिया कप में पाकिस्तान और UAE के खिलाफ अपनी घातक स्पिन से धमाका किया, वहीं अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ छोटी लेकिन दमदार पारी खेलकर नंबर-1 पोज़िशन पक्की की | हार्दिक की ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने तो जैसे इस कहानी को मुकम्मल कर दिया |
अब सवाल ये है कि क्या भारत इसी लय को वर्ल्ड कप तक बरकरार रख पाएगा? या फिर दुनिया की बाकी टीमें इस भारतीय सुनामी को रोक पाएंगी? इतिहास का सबसे बड़ा क्लीन स्वीप इंडिया नंबर-1 हर मोर्चे पर!



