sbi ne nikali badi bharti Manager aur Deputy Manager ke 122 pad

SBI ने निकाली बड़ी भर्ती: मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के 122 पद, ऐसे करें आवेदन

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 122 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितम्बर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 2 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं |

बैंक ने इस भर्ती के तहत तीन अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली है | इनमें मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) के 63 पद, मैनेजर (प्रोडक्ट्स – डिजिटल प्लेटफॉर्म) के 34 पद और डिप्टी मैनेजर (प्रोडक्ट्स – डिजिटल प्लेटफॉर्म) के 25 पद शामिल हैं | इस तरह कुल 122 पदों पर नियुक्ति की जाएगी |

योग्यता की बात करें तो पदों के अनुसार ग्रेजुएशन, बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए, बी आर्क, पीजीडीएम और अन्य प्रोफेशनल डिग्रियां मांगी गई हैं | वहीं, आयु सीमा न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष रखी गई है | फीस में सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग को 750 रुपए जमा करने होंगे, जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा |

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में रिटन एग्जाम, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेरिट लिस्ट शामिल है | जो उम्मीदवार सफल होंगे, उन्हें 64,820 रुपए से लेकर 1,05,280 रुपए प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *