Trump ka U turn subah hamla sham ko modi ka dost sach kya hai

ट्रम्प का यू-टर्न: सुबह हमला, शाम को मोदी का दोस्त – सच क्या है?

कूटनीति की बिसात पर अचानक पलटा ट्रम्प का दांव, सुबह भारत पर आरोप, शाम तक मोदी का दोस्त! आखिर सच्चाई क्या है?

दरअसल. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 12 घंटे के भीतर अपने ही बयान को पलटकर सबको हैरान कर दिया। सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। लेकिन शाम होते ही व्हाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लहज़ा बदल गया। ट्रम्प ने कहा कि मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा, भारत के साथ रिश्ते रीसेट करने को तैयार हूं।

यहां से कहानी और दिलचस्प हो जाती है क्योंकि ट्रम्प ने एक तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया, तो दूसरी ओर रूस से तेल खरीद पर भारत को चेतावनी दी और भारी 50% टैरिफ की बात कह डाली।

उधर पीएम मोदी ने कूटनीतिक अंदाज़ में जवाब दिया कि ट्रम्प की भावनाओं की सराहना करता हूं। भारत-अमेरिका की साझेदारी सकारात्मक और दूरदर्शी है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी साफ कर दिया कि मोदी अमेरिका को खास महत्व देते हैं।

लेकिन सस्पेंस गहराया जब पूर्व अमेरिकी NSA जॉन बोल्टन ने कहा कि ट्रम्प-मोदी की दोस्ती अब खत्म हो चुकी है, और व्हाइट हाउस ने दशकों पुराने रिश्ते पीछे धकेल दिए।

तो अब सवाल ये है कि ट्रम्प का यह यू-टर्न सच्ची दोस्ती का सबूत है या फिर चुनावी चाल? भारत-अमेरिका रिश्तों का असली भविष्य आखिर किस ओर मुड़ेगा?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *