क्या आप जानते हैं कि जिस शख्स के एक इशारे से पूरी दुनिया की राजनीति हिल जाती है… उसके अपने घर की कहानी कितनी दर्दनाक और रहस्यमयी रही है?
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की। उनके पिता कभी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेता थे, लेकिन उन्हें ही जेल में डाल दिया गया। उनकी बहन ने अपमान और दबाव के चलते खुदकुशी कर ली। खुद जिनपिंग को भी बचपन में अपमान और गरीबी झेलनी पड़ी।
लेकिन सवाल उठता है कि आखिर इस दर्दनाक अतीत ने उन्हें इतना सख्त और चालाक नेता कैसे बना दिया? और क्यों आज पूरी दुनिया उन्हें आयरन मैन ऑफ चाइना कहती है?
सबसे बड़ा रहस्य तो यही है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जिनपिंग की नज़दीकी या दूरी का असली मकसद क्या है। क्या वो भारत को दोस्त बनाना चाहते हैं? या फिर अपनी चाइना ड्रीम पॉलिसी के तहत भारत को सिर्फ मोहरा समझते हैं?
दोस्तों, ये कहानी सिर्फ एक नेता की नहीं, बल्कि उस शतरंज के खिलाड़ी की है जो अपनी चाल से एशिया का भविष्य तय कर रहा है। जिनपिंग के दिमाग में आखिर चल क्या रहा है? यही Suspense पूरी दुनिया को परेशान कर रहा है।



