भारत की 10 लाख नौकरियों पर मंडरा रहा है सबसे बड़ा खतरा! वजह, अमेरिका का 50% ट्रंप टैरिफ। सवाल ये है कि क्या अब भारतीय व्यापार अमेरिका की दादागीरी का शिकार बनेगा या मोदी सरकार भी जैसे को तैसा जवाब देगी?
अमेरिका ने भारत पर 50% का टैरिफ लगाकर एक ऐसा वार किया है, जिससे देश की 10 लाख नौकरियां खतरे में हैं। भारत के टेक्सटाइल, लेदर, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो पार्ट्स से लेकर जेम्स एंड ज्वेलरी तक, ये सिर्फ कुछ सेक्टर हैं, जिन पर यह तलवार लटकी हुई है।
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) की मानें, तो इस फैसले से कंपनियों के ऑर्डर कैंसिल हो रहे हैं, उत्पादन घट रहा है, और व्यापारियों को यह भी नहीं पता कि रास्ते में पड़े उनके माल का क्या होगा। लगभग 48 अरब डॉलर का व्यापार खतरे में है।
यह सिर्फ व्यापार का मामला नहीं है, यह भारत के स्वाभिमान का सवाल है। CTI ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि अमेरिका की इस ‘दादागीरी’ का जवाब ‘जैसे को तैसा’ दिया जाए। यानी, अमेरिका पर भी 50% का जवाबी टैरिफ लगाया जाए।
क्या मोदी सरकार अमेरिका पर 50% का जवाबी वार करेगी? या फिर आने वाले महीनों में भारत का एक्सपोर्ट मार्केट घुटनों पर आ जाएगा? यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है।



