1 charge me 500 km bharat ki car videsho me daudegi

1 चार्ज में 500Km भारत की कार विदेशो में दौड़ेगी, मोदी ने दी Export की मंजूरी

क्या आपने कभी सोचा है कि विदेश की सड़कों पर दौड़ती गाड़ियों पर लिखा हो Made in India? तो आज ये सपना हकीकत बन गया है।

जी हाँ दोस्तों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बड़े बयान ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी है। उनका कहना है कि अब दुनिया में मेड इन इंडिया लिखी इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ दौड़ेंगी। पीएम मोदी ने मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, ई-विटारा, को गुजरात के हंसलपुर प्लांट से हरी झंडी दिखाकर 100 से ज़्यादा देशों में निर्यात करने का ऐलान किया है।

सवाल ये है कि क्या यह कार टेस्ला और हुंडई जैसी कंपनियों को टक्कर देगी? वही मारुति का दावा है कि उनकी यह दमदार इलेक्ट्रिक SUV एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर से ज़्यादा की रेंज देगी। इसमें 49kWh और 61kWh के दो बैटरी पैक के विकल्प मिलेंगे। यह सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि यूरोप और जापान जैसे विकसित बाज़ारों में भी अपनी धाक जमाएगी।

इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये हो सकती है, जो इसे भारत के बाज़ार में एक बड़ा दावेदार बनाती है। यह MG ZS EV और Tata Curve EV जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा, अब विदेश में चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भी मेड इन इंडिया लिखा होगा। ये मेक इन इंडिया का एक नया अध्याय है। यह बयान न केवल देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देगा, बल्कि ग्लोबल मार्केट में भारत की पहचान भी बनाएगा। क्या भारत सच में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मामले में दुनिया का नया लीडर बन पाएगा? आने वाला समय इसका जवाब देगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *