irfan pathan ne afridi ko sunai khari khoti

गजब बेइज्जती: इरफान पठान ने अफरीदी को सुनाई खरी-खोटी, कहा- तू भौंक रहा है?

इरफान पठान ने अफरीदी को बेइज्जत कर भगाया कहा- “कुत्ते का मीट खाया, तभी भौंक रहा है”. जी हाँ, फ्लाइट में अफरीदी को ‘बेइज्जत’ करने का किस्सा इन दिनों खूब वायरल हो रहा है | इस वायरल विडियो के पीछे की सच्चाई क्या है? क्या सच में पठान ने अफरीदी को खरी-खोटी सुनाई.

भारतीय ऑलराउंडर और घातक स्विंग के लिए जाने जाने वाले खिलाड़ी इरफान पठान.ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को सबके सामने ‘औकात’ दिखा दी! क्या हुआ था उस फ्लाइट में? और क्यों इरफान को करना पड़ा था अफरीदी को ‘बेइज्जत’? इसका खुलासा कर पठान ने सबको चौंका दिया |

दरअसल, 2006 में पाकिस्तान दौरे के दौरान, दोनों टीमों के खिलाड़ी एक ही फ्लाइट में सफर कर रहे थे। तभी शाहिद अफरीदी ने इरफान पठान के सिर पर हाथ रखकर उन्हें ‘बच्चा’ कहकर चिढ़ाया । जिसके बाद इरफान का ‘सब्र का बांध’ टूट गया। और उन्होंने अफरीदी को ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया कि अफरीदी का चेहरा गुस्से से लाल हो गया, और वो कुछ बोल नहीं पाए।

इरफान ने भरी फ्लाइट में अफरीदी की बदतमीजी का जवाब देते हुए एक कड़ा सवाल पूछा, “यहाँ कुत्ते का मांस मिलता है क्या?” और अफरीदी की तरफ इशारा करते हुए कहा, “उसने खाया है, तभी तो भौंक रहा है।” इस तीखे और अपमानजनक जवाब ने अफरीदी को पूरी तरह से चुप करा दिया। यह घटना आज भी क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *