अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो अब आपके पास सुनहरा अवसर है। IBPS की ओर से क्लर्क के 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है | इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 1 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है, हालांकि आरक्षित वर्गों को आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी। आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी के लिए फीस 850 रुपये और SC/ST वर्ग के लिए 175 रुपये निर्धारित है।
आईबीपीएस क्लर्क पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा (Prelims), मुख्य परीक्षा (Mains) और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। अगर आप बैंकिंग सेक्टर में भविष्य बनाना चाहते हैं तो ये मौका हाथ से न जाने दें | बिना समय गवाए आज ही IBPS क्लर्क 2025 भर्ती का फॉर्म भरे |



