सत्ता पाने के लिए नेता जी क्या नही करते, झूठ-फरेब, वादे, गिले-शिकवे सब तो बिहार वाले नेता जी और नितीश कुमार भला क्यों पीछे रहेंगे | देखिये बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही फ्री की घोषणाएं शुरू हो चुकी हैं नीतीश कुमार ने भी फिर से सत्ता पाने के लिए नए नए हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं.
सबसे पहले जानते हैं कि बिहार वालों को नीतीश कुमार क्या क्या फ्री दे रहे हैं और किन को किन को इसका फायदा होने वाला है | देखिए बिहार की राजनीति वैसे तो हमेशा ही सुर्खियों में ही रहती है, अभी वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम चल रहा है | इस वोटर लिस्ट अपडेट में लगभग 30 लाख लोगों के नाम कटेंगे |
खबर सामने आयी है की बिहार के 37 जिलों में आबादी से ज्यादा लोगों के आधार कार्ड हैं और कुछ मुस्लिम बहुल इलाके हैं जहां पर सो व्यक्तियों पर 120 आधार कार्ड है | इन सब के बीच नीतीश कुमार भी अब केजरीवाल वाली राह पर निकल पड़े हैं तो बात करते हैं विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में क्या उठापटक होने वाला है |