UPI का जलवा, भारत बना डिजिटल पेमेंट में नंबर 1, अब और तेज़ और सिक्योर होगा ट्रांजैक्शन

UPI को यूज करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है | क्योंकि यह जल्द ही इसकी स्पीड बढ़ जायेगी और सिक्योर होने वाला है सबसे पहले तो आपको एक खबर बता देते हैं | डिजिटल पेमेंट करने वाले देशों की लिस्ट में UPI नंबर 1 पर पहुंच गया है, मतलब डिजिटल पेमेंट में भारत का डंका बज रहा है, भारत डिजिटल पेमेंट में नंबर एक बन गया है |

आपको बता दे UPI से हर महीने 1800 करोड़ से ज्यादा के ट्रांजैक्शन हो रहे हैं, अकेले जून 2025 की बात करें तो 24 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार तो केवल UPI से हुआ है | पहले आपको UPI के बारे में थोड़ी सी जानकारी और दे देते हैं क्यों दुनिया भर में इतना पॉपुलर हो रहा UPI आखिर कैसे शुरू हुआ | देखिये बात साल 2016 की है नेशनल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने इसको शुरू किया था |

यूपीआई आज देश में पैसे के लेनदेन को बहुत ही आसान बना चुका है सबसे खास बात UPI की यह है कि आप UPI की मदद से एक ही मोबाइल ऐप से आपके कई बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं और कुछ ही सेकंड में अपना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं | NPCI के मुताबिक यूपीआई से हर महीने 1800 करोड़ से ज्यादा के ट्रांजैक्शन हो रहे हैं जून 2025 में UPI ने 1839 करोड़ ट्रांजैक्शन के साथ 24 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया | जो पिछले साल जून 2024 के 1388 करोड़ ट्रांजैक्शन की तुलना में 32 फीस दी ग्रोथ लेकर आया है |

आपको बता दे आज के समय में लगभग 85 फ़ीसदी डिजिटल पेमेंट UPI के जरिए ही हो रहे हैं इसमें 49 करोड़ यूजर, 6.5 करोड़ बिजनेसमैन और 675 बैंक एक ही प्लेटफॉर्म पर जुड़े हैं। इतना ही नहीं, UPI अब ग्लोबल लेवल पर भी लगभग 50% रियल-टाइम डिजिटल पेमेंट्स को संभाल रहा है।

जैसा कि मैं आपको बताया कि UPI भारत के बाहर भी बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है लगभग 7 देश है जहां पर यूपीआई बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है जैसे संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, फ्रांस, और मॉरिशस | इन सभी में UPI पॉपुलर है | फ्रांस में UPI की शुरुआत इसके यूरोप में पहला कदम का प्रतीक है | जिससे विदेश में रहने वाले या ट्रैवल करने वाले भारतीयों के लिए पेमेंट करना बहुत ही आसान हो गया है | तो दोस्तों UPI दिन प्रतिदिन बहुत ही सिक्योर और तेज होता जा रहा है |

आपको बता दे UPI सिस्टम रियल टाइम फंड ट्रांसफर करता है | इस एप्लीकेशन में कई बैंक अकाउंट आप लिंक कर सकते हैं | अगर आपको किसी को पैसा भेजना है तो आप सिर्फ उसके मोबाइल नंबर ले लीजिए या अकाउंट नंबर ले लीजिए या UPI ID ले लीजिए इन तीन में से एक चीज ले लीजिए आप उसको पैसा भेज सकते है | सबसे बड़ी बात यह है कि UPI से अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको ओटीपी, सीवीवी कोड, कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट आदि की कोई जरूरत नहीं पड़ती है तो है ना यूपीआई बहुत ही कमाल का |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *