Asia Cup ke liye team india ka hua elan 15 khiladiyo ko mili jagah

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है, इसके के बाद बारी है एशिया कप 2025 की और एशिया कप 2025 में आपको भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक नहीं दो बार मुकाबला खेलते हुए नजर आयेगा ,अगर फाइनल में पाकिस्तान आता है तो तीन बार इंडिया बनाम पाकिस्तान होगा और ऐसे में एशिया कप के खिताब को डिफेंड करना है उसके लिए आपको एक ऐसी टीम बनानी है जो पाकिस्तान को हराए और एशिया कप ट्रॉफी एक बार फिर उठाए |

लेकिन एशिया कप में ना रोहित होंगे ना विराट होंगे ना जडेजा होंगे तो ऐसे में कौन होंगे इन इंडिया के वो सुपरस्टार जो भारत को चैंपियन बनाएंगे इस वीडियो में वो डिस्कस करते हैं तो देखिए अगर हम बात करें ओपनिंग की, सबसे पहले हम बात करें शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा आपको ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे शुभमन गिल इंडिया के लिए टी20 काफी टाइम से नहीं खेले हैं क्योंकि ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा फोकस था लेकिन अब एक जब बड़ा टूर्नामेंट आया है तो बड़ा प्लेयर वापस आएगा साथ में अभिषेक शर्मा एक अटैकिंग प्लेयर रहेंगे।

संजूसैमसन बैकअप ओपनर के तोर पर आपको रिजर्व में नजर आ सकते हैं या फिर मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। सूर्य कुमार यादव ही टी एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के कप्तान रहने वाले हैं। सूर्य कुमार यादव एशिया कप 2025 में धमाका करते हुए नजर आएंगे। साथ ही श्रेयस अयर जिन्होंने पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया। केकेआर को IPL चैंपियन बनाया। वो भी आपको इस टी20 फॉर्मेट में एशिया कप में दम दिखाते हुए नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या के बिना इंडिया की वाइट बॉल टीम अभी तो नहीं बन सकती। तो ऐसे में हार्दिक पांड्या 101% कंफर्म रहेंगे। रिंकू सिंह को भी एक बार फिर इस इंडियन टीम में मौका मिलना तय है। हालांकि पिछले अगर हम एक डेढ़ साल दो साल की बात करें तो रिंकू सिंह का बहुत कोई बड़ा परफॉर्मेंस नहीं आया। लेकिन एक मैच विनर खिलाड़ी है और कप्तान को उन पे बहुत भरोसा है और साथ ही कोच को भी उन पे भरोसा है तो ऐसे में रिंकू सिंह भी आपकी टीम में नजर आ सकते हैं।

आगे बढ़ते हैं ऑलराउंडर्स की तरफ तो मैं बात करूं तो ऑलराउंडर्स में आपके पास अक्षर पटेल का एक ऑप्शन है। वाशिंगटन सुंदर का आपके पास ऑप्शन है। नीतीश कुमार रेड्डी आपके पास है। शिवम दुबे आपके पास है। ये एक ऑलराउंडर्स का कोटा हो सकता है।स्पिन गेंदबाजों की बात करें। वरुण चक्रवर्ती आपकी टीम का हिस्सा होंगे।कुलदीप यादव आपकी टीम का हिस्सा होंगे और जो दोनों ही आपको स्पिन में यूएई में दम दिखाते हुए नजर आएंगे। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह कंफर्म है। अर्शदीप सिंह कंफर्म है। मुद्दा ये है कि जो तीसरा तेज गेंदबाज है आप वो किसको लेकर जाएंगे? वैसे तो हार्दिक पांड्या है और जब आप यूएई में जाकर क्रिकेट खेलते हो तो ज्यादा तेज गेंदबाज नहीं आपको ज्यादा स्पिनर चाहिए होते हैं।

ऐसे में दो तेज गेंदबाज काफी होंगे। वहां पे हार्दिक भी रहेंगे, नितीश रेड्डी भी रहेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि एशिया कप 2025 यूएई में होगा जो शेड्यूल है और फर्स्ट से सेकंड वीक में एशिया कप 2025 का आगाज़ होगा। बड़ी बेसब्री से सभी को इस टूर्नामेंट का इंतजार है। टी20 में एशिया कप इसलिए इस बार खेला जा रहा है क्योंकि T20 वर्ल्ड कप 2026 अगले साल होना है। तो ऐसे में T20 में मजा आएगा आपके हिसाब से एशिया कप 2025 की इंडियन टीम क्या होनी चाहिए? हमें कमेंट करके जरूर बताएं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *