12 saal bad lauti clt20 september 2026 me dhamakedar vapsi wtc me bada badlav

12 साल बाद लौटी CLT20! सितंबर 2026 में धमाकेदार वापसी, WTC में बड़ा बदलाव

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! 12 साल बाद फिर लौट रहा है वो टूर्नामेंट, जिसने IPL, BBL, और CPL जैसी बड़ी लीग्स को एक ही मंच पर लाकर रखा था।
जी हाँ दोस्तों, चैंपियंस लीग T20 की भव्य वापसी होने जा रही है!

ICC ने आखिरकार इस टूर्नामेंट को अगस्त 2026 में कराने की मंजूरी दे दी है। CLT20 यानी चैंपियंस लीग T20, आखिरी बार साल 2014 में खेला गया था। इसके बाद यह टूर्नामेंट बंद कर दिया गया, लेकिन अब 12 साल बाद ये टूर्नामेंट नए जोश और नए फॉर्मेट के साथ फिर से लौटने जा रहा है | इस टूर्नामेंट में दुनिया की टॉप T20 लीग्स की चैंपियन टीमें हिस्सा लेंगी – जैसे IPL, Big Bash, SA20, PSL और Caribbean Premier League. यानी रोहित शर्मा बनाम बाबर आज़म, या फिर डेविड वॉर्नर बनाम राशिद खान – सब कुछ एक ही मैदान पर देखने को मिलेगा!

दोस्तों, इस टूर्नामेंट में 8 से 10 टीमों के बीच भिड़ंत होगी और इसका आयोजन सितंबर 2026 में किया जाएगा। यानी IPL खत्म होने के कुछ महीने बाद क्रिकेट का एक और बड़ा महाकुंभ।”इतना ही नहीं, ICC ने एक और बड़ा फैसला लिया है – World Test Championship (WTC) को लेकर। अब 2027 से WTC में होगा Two Tier System, यानी दो डिविज़न – टियर 1 और टियर 2! “टियर 1 में होंगी टॉप टेस्ट टीमें – जैसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, और टियर 2 में होंगी उभरती हुई टीमें – जैसे आयरलैंड, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान। इससे छोटे देशों को भी टेस्ट क्रिकेट में मौका मिलेगा और प्रतिस्पर्धा भी ज़्यादा रोमांचक हो जाएगी।

अब सवाल आपसे – क्या आप CLT20 की वापसी से उत्साहित हैं? क्या WTC में Two Tier System टेस्ट क्रिकेट को और बेहतर बनाएगा? कमेंट में जरूर बताएं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *