deputy cm ka name sunte hi bhadke Siddaramaiah

डिप्टी CM का नाम सुनते ही भड़के सिद्धारमैया! मंच पर हुआ बवाल

कर्नाटक की सियासत में भूचाल! डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार की तारीफ में मंच पर बरसे शब्द, तो मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का चेहरा लाल! सरकारी समारोह में हुआ कुछ ऐसा कि न्यूज़ चैनल्स की सुर्खियां बन गईं! ‘कर्नाटक की असली शक्ति शिवकुमार हैं… जनता के नेता डीकेएस!’ सुनते ही सियासी तूफान खड़ा हो गया! क्या है इस घटना के पीछे का सच? आइए, जानते

दरअसल “कर्नाटक की राजनीति में आज जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया! डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार का नाम जैसे ही मंच पर लिया गया ,मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का चेहरा लाल हो गया! और फिर जो हुआ… वो अब हर न्यूज़ चैनल की सुर्खियां बन चुका है!””मामला था एक सरकारी समारोह का… मंच पर कई नेता मौजूद थे। सब कुछ सामान्य चल रहा था, तभी किसी नेता ने माइक पर डिप्टी सीएम शिवकुमार की तारीफ में कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए। ‘कर्नाटक की असली शक्ति शिवकुमार हैं…”जनता के नेता डीकेएस हैं'”

“इतना सुनना था कि सिद्धारमैया जी का पारा चढ़ गया! उन्होंने अपना चेहरा घुमा लिया, माइक हटाया और मंच पर बैठे नेताओं से कुछ कहते हुए दिखाई दिए। साफ़ था – उन्हें ये बातें पसंद नहीं आईं।”राजनीति के जानकारों का कहना है कि सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार के बीच टेंशन कोई नई बात नहीं है। सरकार बनने के समय से ही दोनों के बीच ‘मुख्यमंत्री पद’ को लेकर टकराव की खबरें सामने आती रही हैं। अब मंच पर खुलेआम ये नाराज़गी – क्या आने वाले दिनों में कांग्रेस की सरकार संकट में पड़ सकती है?” “कर्नाटक कांग्रेस को सत्ता में लाने में दोनों नेताओं का योगदान था, लेकिन अब एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ जारी है। मंच पर हुई इस घटना ने यह साबित कर दिया कि पार्टी के अंदर की खींचतान अब सार्वजनिक हो चुकी है।”

तो क्या कर्नाटक में कांग्रेस की स्थिर सरकार अब अस्थिर होने की कगार पर है? क्या सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच बढ़ती दूरी पार्टी को नुकसान पहुंचाएगी? आपका क्या कहना है इस पूरे बवाल पर? कमेंट में अपनी राय ज़रूर दें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *