मैच रद्द… फैंस नाराज़… और शाहिद अफरीदी के बिगड़े बोल! क्या एक अंडे ने रुकवा दिया पूरा इंटरनेशनल मुकाबला? सुनिए अफरीदी ने क्या कहा और क्यों मच गया बवाल पूरे पाकिस्तान में! बारिश की वजह से मैच रद्द होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने जो कहा, उसने सबको चौंका दिया! मैच रद्द होने के बाद अफरीदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा – एक अंडे की वजह से मैच नहीं हो पाया! अब आप सोच रहे होंगे – एक अंडा?
जी हाँ, अफरीदी का इशारा था उस ‘असंगठित मैनेजमेंट’ की ओर जो ग्राउंड को तैयार रखने में नाकाम रही। उन्होंने ताना मारा कि – इतने बड़े इवेंट के लिए जब तैयारी ही अंडे जैसी हो, तो यही नतीजा निकलता है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर जमकर भड़ास निकाली। फैंस का भी सब्र अब टूटता दिख रहा है। लाखों टिकट बिक चुके, टीवी व्यूअरशिप हाई थी. लेकिन मिला क्या? बारिश और बहाने! और फिर उस पर ये ‘अंडे’ वाली टिप्पणी ने सोशल मीडिया को भी दो हिस्सों में बाँट दिया! कुछ लोग अफरीदी का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि ये बयान गैर-जिम्मेदाराना है।
बात चाहे मज़ाक में कही हो या गुस्से में, लेकिन अब ये चर्चा का मुद्दा बन चुका है! अफरीदी भले ही अब मैदान से दूर हैं, लेकिन उनके शब्द आज भी आग लगा देते हैं। अंडे की वजह से मैच नहीं हुआ – ये लाइन अब पाकिस्तानी क्रिकेट की सबसे अजीब कहानियों में शामिल हो चुकी है! क्रिकेट एक जज़्बात है और जब उसमें मैनेजमेंट की लापरवाही या अराजकता घुस जाए, तो अफरीदी जैसे दिग्गजों का भड़कना लाज़मी है। पर सवाल ये है – क्या ये बयान सुधार लाएगा? या फिर सोशल मीडिया की गर्मी बनकर रह जाएगा?””आपको क्या लगता है?